नमस्कार दोस्तों आपको इस पोस्ट में चमार जाति के ऊपर अनेकों शायरी मिलेंगे, जिसमें चमार जाति की एटीट्यूड शायरी, चमार जाति की रंगदारी शायरी इत्यादि कई सारे कैटेगरी के शायरी मिलेंगे जिसे आप अपने स्टेटस पर लगा सकते हैं, या अपने चमार भी बिरादरी के भाइयों को शेयर भी कर सकते हैं हम कोशिश करते रहते हैं कि चमार जाति के ऊपर ज्यादा से ज्यादा पोस्ट लाइन ताकि आप सब तक पहुंच पाए और आप सभी इसका आनंद ले सकें
Attitude Shayari Chamar
1 अकड़ तो छोटे मोटे दिखाया करैं
चमार के बालक तो सीधा गदर मचाया करैं।
2 चमार कोई छुई-मुई का पेड़ नहीं जो छूने से मुरझा जाए
और ऐसे चमार नहीं जो तुम जैसे कुत्तों से डर जाए।
3 वादा करके मुकर जाऊँ ऐसा अपना प्यार नहीं
चमार जी का दिल है पगली कोई सरकार नहीं।
4 चमार वो हस्ती है जिसकी
Hobby सिर्फ मौज मस्ती हैं।
5 जो डरते नहीं, डराते है
वही चमार कहलाते है।
Chamar attitude shayari
6 हुकूमत दूसरों के दम पर तो कोई भी कर ले
पर जो अपने दम पर छा जाए वो चमार हम हैं।
7 जब तक हमारे सर पर ऊपर वाले की रहमत रहेगी
भगवान कसम हर बन्दे में चमार नाम की दहशत रहेगी।
8 ऐसा कोई शहर नहीं, जहाँ अपना कहर नहीं
ऐसी कोई गली नहीं, जहाँ चमार की चली नहीं।
9 हम चमार हैं मरते कम है
घसीटते ज्यादा है।
10 चमार जी का बेटा हूँ सबकी समझ में नहीं आता हूँ
जिसकी समझ में आता हूँ उसके दिल में उतर जाता हूँ।