दलित समाज के लड़के की अंगुली काटने की खबर जब प्रकाशित हुई तो लोगों ने काफी निंदा करना शुरू किया, दलित विभाग 11वी का परीक्षा देने परीक्षा केंद्र पर जा रहा था, तभी हिंदू समाज के लड़कों ने उसे बस से खींचकर उसके साथ मारपीट करने लगे साथ ही दलित युवक का पिता भी साथ थे जातिवाद गुंडो नेलड़के के पिता के साथ भी मारपीट किया उसके बाद दलित युवक की उंगली काट दिया।
उंगली काटने की वजह जानकर सभी लोग अचंभित रह गए इसकी वजह थी कि कुछ समय पहले कबड्डी के मैच के दौरान दलित लड़के ने हिंदू लड़कों से अच्छा प्रदर्शन किया और उन्हें कबड्डी में हरा दिया इसके खून में हिंदू समाज के लड़कों नेउ सके साथ मारपीट की और उसकी उंगली काट दिया यह घटना तमिलनाडु के तिरुनेलवेली जिले का है.
पुलिस ने तीनों हिंदू युवक को गिरफ्तार कर लिया हैऔर दलित युवक के पिता ने उसकी कटी अंगुली लेकर अस्पताल में इलाज करवाने के लिए पहुंचे जानकारी के अनुसार उसकी उंगली कोसर्जरी करने की बात कही गई है.