दलित जातियों पर अत्याचार का मामला हर दिन कहीं ना कहीं से आते ही रहता है, तमिलनाडु के विल्लुपुरम में दलित छात्र को उसके स्कूल के टीचर ने इतनी बुरी तरह उसे पिटा की उसके सर के दो हिस्से हो गए, पेट में भी काफी ज्यादा चोट आने के वजह से उसे सर्जरी करनी पड़ी है. दलित छात्र कक्षा 6 में पड़ता है.
चंद्रशेखर आजाद ने की तमिलनाडु के मुख्यमंत्री से गिरफ्तारी की मांग
भीम आर्मी के चीफ चंद्रशेखर आजाद ने ट्वीट करते हुए कहा कि यह एक अकेला घटना नहीं है बल्कि भारत के हर स्कूल में दलित छात्रों को निच भावनाओं से देखा जाता है और उसे पर अत्याचार किया जाता है यह हमला सिर्फ छात्र पर नहीं बल्कि संविधान दलित समाज और लोकतंत्र पर सीधा हमला है.
साथी चंद्रशेखर आजाद ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री से अपील की कि उसे एससी-एसटी धारा के तहत हत्या का प्रयास और अन्य धाराओं में कड़ी से कड़ी सजा दी जाए और विपरीत छात्र के परिवार को आर्थिक मदद दी जाए छात्र का इलाज की पूरी जिम्मेवारी सरकार उठाये।
दलित छात्रों पर हमला करने वाले के खिलाफ फास्ट कोर्ट में सुनवाई हो और 6 महीने के अंदर सजा दी जाए साथ ही चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि सभी स्कूलों में कमेटी बनाई जाए जिसमें जाति के हिसाब से भेदभाव करने वाले शिक्षकों पर आजीवन प्रतिबंध लगाया जा सके।