---Advertisement---

महाबोधि महाविहार को ब्राह्मणों से मुक्त करने के लिए अमेरिका से मिल रहा है समर्थन

By The Chamar

Published On:

Follow Us
---Advertisement---

महाबोधि महाविहार मुक्ति आंदोलन एक नया रूप ले चुका है देश नहीं बल्कि विदेश से भी लोग इसके समर्थन में आगे आ रहे हैं हाल में ही सोशल मीडिया पर एक वीडियो देखा गया जिसमें अमेरिका के वासी गठन में बौद्ध समाज के लोगों ने लगभग 100 के संख्या में एकत्रित होकर महाबोधि महाविहार मुक्ति आंदोलन का समर्थन किया, और बोधगया को मुक्त करने का भी मांग की है.

बौद्ध धर्म के लोगों का कहना है कि महाबोधि महाविहार पौधों का स्थल है जिस पर ब्राह्मणों ने कब्जा जमा रखा है और इसे मुक्त करने के लिए महाबोधि महाविहार मुक्ति आंदोलन के संस्थापक नागरिक धर्मपाल ने 1893 में जबा महाबोधि महाविहारदेखने के लिए आए तो इसकी स्थिति काफी दयनीय इसके बाद उन्होंने महाबोधि समिति का स्थापना किया और आंदोलन शुरू कर दिया

The Chamar

TheChamar.In दलित पर हो रहे अत्याचारसे संबंधित खबरों को प्रसारित करती है तथा दलित समुदायों को उनके अधिकार के लिए उजागर करती है

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment