मुकेश अंबानी की कंपनी जिओ ने मोबाइल ग्राहकों को बड़ा तोहफा दिया है, अब ग्राहक मात्र 249 रुपए में Jio TV और JioAICloud का मजा ले सकते हैं, जिओनी का स्पेशल रिचार्ज प्लान लॉन्च किया है जिसमें 249 रुपए महीने के हिसाब सेआपको प्रतिदिन 2GB हाई स्पीड डाटा, JioTV का सब्सक्रिप्शन और JioAICloud का 50 जीबी स्टोरेज का आनंद ले सकेंगे, इस रिचार्ज में 5G अनलिमिटेड हाई स्पीड नेट का भी लुप्त उठा सकेंगे। इस सेवा का आनंद उठाने के लिए आपको 249 रुपए के हिसाब से 72 दिनों के लिए 749 का रिचार्ज करना पड़ेगा।
क्या है Jio ICloud जानिए
JioAICloud एक तरह का स्टोरेज है जिसमें आप अपने फोटो वीडियो या अन्य कोई भी डॉक्यूमेंट फाइल को सुरक्षित रख सकते हैं, 249 रुपए महीने के इस रिचार्ज पर आपको 50gb तक जियो ए क्लाउड का स्टोरेज फ्री दिया जाएगा या रिचार्ज प्लान के समाप्त समय तक सक्रिय रहेगा।
Jio TV का सब्सक्रिप्शन से क्या-क्या है फायदे
जिओ टीवी का सब्सक्रिप्शन अपने पर आपको जिओ हॉटस्टार के साथ-साथ 800 से भी ज्यादा टीवी चैनलको देख पाएंगे इसमें न्यूज़, म्यूजिक, फिल्म एंटरटेनमेंट से संबंधित सारी चैनल को आप ओपन कर पाएंगे।
इस प्लान को एक्टिवेट करने के लिए आपको My Jio ऐप को ओपन करके 749 रुपए वाले प्लान पर क्लिक करना होगा और वहां से अपना मोबाइल नंबर टाइप करके पेमेंट करना होगा इसके बाद आपको यह प्लानसक्रिय हो जाएगा और आप JioTV और JioAICloud का मजा उठा सकते हैं.
1 thought on “249 रुपए में ले सकेंगे Jio TV और JioAICloud का मजा, ग्राहकों के लिए है खास है यह तोहफा, Jio Recharge News”